मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा।
(कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी ,सपा के मनोज भट्ट मैदान में)
उत्तराखंड (चंपावत) सोमवार, 09 मई 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन कर लिया है। इसके साथ ही होने वाले उपचुनाव के लिए यहां सियासी पारा चढ़ गया है। धामी के खिलाफ इस सीट पर विपक्षी खेमे कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी सपा के मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट मैदान में हैं।
चंपावत उपचुनाव के लिए आगामी 31 मई को मतदान होना है, जबकि तीन जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। ये सीट कैलाश गहतोड़ी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली की थी। धामी विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से कांग्रेस के भुवनचंद्र कापड़ी से हार गए थे। ऐसे में सीएम पद पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधिवत रूप से अपना नामांकन करा लिया है। इस अवसर पर उनके समर्थन में उमड़ी भारी भीड़ देख वह गदगद नजर आए। इस दौरान सीएम ने रोड शो के जरिए भी चंपावत की जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने का प्रयास किया गया और उन्होंने चंपावत की जनता का आभार भी जताया।