राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद।
राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद।
(नोटों से भरा बैग लूट कर बदमाश फरार)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 06 मई 2022
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वह दिनदहाड़े ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस के भी होश उड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद आज बदमाशों ने देहरादून के शिमला बायपास रोड पर SBI से पैसे निकाल कर बाहर आए एक बुजर्ग से 3,00,000 रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
बुजर्ग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर बाहर आया था। इसी दौरान बदमाशों ने युवक का बैग छीन लिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।