दिल्ली का युवक मुनिकीरेती में स्नान करते हुए गंगा में डूबा।
दिल्ली का युवक मुनिकीरेती में स्नान करते हुए गंगा में डूबा।
(लापरवाही से स्नान करना पर्यटकों के लिए जानलेवा)
उत्तराखंड (ऋषिकेश) मगंलवार,26 अप्रैल 2022
ऋषिकेश में गंगा के खतरनाक घाटों पर लापरवाही से स्नान करना पर्यटकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। आज मंगलवार की सुबह मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच के समीप स्नान करते वक्त दिल्ली का एक युवक गंगा में डूब गया। जिसका शव एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि अंकुश 22 वर्ष पुत्र सुभाष चंद निवासी अमेर कालोनी ईस्ट गोखेलपुर दिल्ली अपने साथी के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। आज सुबह वह नहाने के लिए नीम बीच के समीप एक घाट पर चले गए। जहां अचानक तेज बहाव के चपेट में आने से अंकुश गंगा की लहरों में ओझल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व शव गंगा से बरामद किया।