विधानसभा चुनाव 23 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा बैठक कि।
विधानसभा चुनाव 23 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा बैठक कि।
(भीतरघातियों पर कार्यवाही)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 25 अप्रैल 2022
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वालो भाजपा नेतृत्व अब कार्यवाही करेगा।उत्तराखण्ड के दो दिन के दौरे पर आये भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में उन 23 सीटों की समीक्षा की, जिनमें पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
इस दौरान हारे प्रत्याशियों ने भितरघात का विषय उनके समक्ष रखा तो सांगठनिक दृष्टि से प्रांत से लेकर जिला स्तर तक की कमियों, खामियों को भी रेखांकित किया। इस पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने कहा कि सभी पहुलओं पर मंथन कर पार्टी निर्णय लेगी। साथ ही हारने वाले प्रत्याशियों से कहा कि राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता। सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता हासिल की, लेकिन उसका प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले 10 सीट कम रहा। इस पर पार्टी ने 23 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा कराई। यह समीक्षा रिपोर्ट अनुशासन समिति को परीक्षण के लिए सौंपी जा चुकी है।
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भी रविवार को पराजित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में 23 से 19 पराजित प्रत्याशी उपस्थित थे और सभी ने अपनी-अपनी बात राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के समक्ष रखी।
पराजित प्रत्याशियों की बात सुनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष ने सभी से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संगठन के कार्यों में जुट जाएं। साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। चुनाव में हार के जो-जो भी कारण रहे, उनके समाधान को कदम उठाए जाएंगे।