Breaking News

नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज में आर ओ वाटर सिस्टम एवं ड्रेस वितरण की ।

 नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज में आर ओ वाटर सिस्टम एवं ड्रेस वितरण की ।
Spread the love

नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सौजन्य से राजकीय इंटर कॉलेज में आर ओ वाटर सिस्टम एवं ड्रेस वितरण की।

(कोई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी ::: सुरेंद्र सिंह कटारिया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 23  अप्रैल 2022

नंदा फाउंडेशन ने ओएनजीसी के सौजन्य से खुडबूडा मोहल्ला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्कूल के छात्रों के लिए पीने के पानी के दो आर ओ वाटर सिस्टम एवं ड्रेस वितरण की गई,यह ओएनजीसी के कांपोनेंट प्लान के तहत यह सामान प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर ओएनजीसी के श्री एन महालिंगम महाप्रबंधक कार्मिक कंपोनेंट प्लान कमेटी के प्रभारी एवं सुरेंद्र सिंह कटारिया डीजीएम फाइनेंस एंड अकाउंट्स सदस्य कंपोनेंट प्लान कमेटी देहरादून ने स्कूल के प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव जी को आर ओ सिस्टम और छात्रों के लिए ड्रेस भेंट की।इस अवसर पर श्री महालिंगम ने बताया कि गर्मी शुरू हो गई है ऐसे में पीने के पानी की अधिक जरूरत होती है बच्चो को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु यह प्यूरीफायर प्रदान किया जा रहा है,एवम स्कूल मे निर्धन छात्रों हेतु यूनिफॉर्म वितरण किया जा रहा है,आशा है इससे बच्चो को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा।श्री कटारिया ने बताया कि यदि कोई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी,धनाभाव के कारण किसी को शिक्षा नही छोड़ने दी जाएगी।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव,प्रवक्ता श्री देवरानी,स्कूल के छात्र एवम स्टाफ के अलावा नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!