उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खनन के डंपर ने दारोगा को कुचला।
The overall crime rate in Saugeen Shores decreased by 2.5 per cent last year compared to the year before, according to Statistics Canada’s latest crime severity index.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खनन के डंपर ने दारोगा को कुचला।
(वाहनों की चेकिंग कर रहे दारोगा संजय यादव दर्दनाक मौत)
उत्तर प्रदेश (बुलंदशहर) बुधवार, 20 अप्रैल 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई, तो परिवार में कोहराम मच गया। यहां वाहनों की चेकिंग कर रहे दारोगा संजय यादव को खनन के एक डंपर ने रौंद दिया, जिससे यादव की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे का शिकार होने वाले सब इंस्पेक्टर संजय यादव को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब उनकी मौत हो गई।आगरा के धौर्रा एत्मादपुर क्षेत्र के मूल निवासी सब इंस्पेक्टर संजय यादव 2013 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।पुलिस ने भारी वाहन समेत उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बुलंदशहर के पहासू में सोमना रोड पर यादव की तैनाती थी और वह वाहन चेकिंग टीम के सदस्य थे। सोमना रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान यादव को डंपर से कुचले जाने के हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।हादसे की खबर जब यादव के परिवार को दी गई, तो वहां भी कोहराम मच गया और किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके परिवार पर असमय ही ऐसी विपत्ति टूट सकती है।