Breaking News

हरिद्वार के सुल्तानपुर में खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत।

 हरिद्वार के सुल्तानपुर में खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत।
Spread the love

हरिद्वार के सुल्तानपुर में खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत।

(खनन से पांच सौ फुट व्यास का करीब बीस फुट गहरा गड्ढा हो गया था)

उत्तराखंड (हरिद्वार) वीरवार, 07 अप्रैल 2022

हरिद्वार के सुल्तानपुर में खनन से हुए गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटों बाद किशारों के शव फूलकर पानी की सतह पर आए तो परिजनों को जानकारी मिली। परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही तीनों शवों को दफना दिया।

सुल्तानपुर से भोवापुर रोड की जमीन पर कई साल पहले भट्टे की ईंट पाथने के लिए मिट्टी उठाई गई थी। बाद में उसी जमीन पर खनन से पांच सौ फुट व्यास का करीब बीस फुट गहरा गड्ढा हो गया था। इसमें बाणगंगा नदी का पानी भरा था।

सुल्तानपुर के तसलीम का बेटा रेहान (15) अनस (14) और पड़ोसी जमशीद का बेटा रिहान (15) बुधवार शाम खेलते हुए गड्ढे के पास पहुंचे। बाद में तीनों नहाने के लिए गड्ढे में घुस गए। गड्ढे की गहराई ज्यादा होने से तीनों पानी में डूब गए। कई घंटे बाद तीनों के शव फूलकर पानी की सतह पर आए।परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और तीनों शव बाहर निकाले। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने घटना की पुष्टि की। बताया कि पुलिस को पता चलने से पहले तीनों शवों का अंतिम संस्कार हो गया था।

Related post

error: Content is protected !!