Breaking News

सामाचार पत्र विक्रेता पृथ्वीपाल रावत जी ने ली अन्तिम सांस।

 सामाचार पत्र विक्रेता पृथ्वीपाल रावत जी ने ली अन्तिम सांस।
Spread the love

सामाचार पत्र विक्रेता पृथ्वीपाल रावत जी ने ली अन्तिम सांस।

(सामाचार पत्र विक्रेता के रूप में 24 = 25 सालों से देरहे थे सेवा)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 29 मार्च 2022

 

पृथ्वीपाल रावत सामाचार पत्र विक्रेता का 25 मार्च 2022 कि शाम को स्वर्गवास हो गया। रावत जी को पाल नाम से जाना व पुकारा जाता था। वह सामाचार पत्र विक्रेता का कार्य करीब 24=25 साल से कर रहे थे।

पृथ्वीपाल रावत कि एक किडनी भी खराब हो रखी अंतिम दिनों में तबीयत खराब होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती थे।

पृथ्वीपाल रावत अपने पीछे एक बेटा अमित रावत और एक बिटिया अनामिका छोड़ गए हैं।

आज सुबह पल्टन बाजार सेंटर में दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन ने पृथ्वीपाल रावत जी को श्रृद्धांजलि देने के लिए शोक सभा की।

शोक सभा में जैन जी, राजबीर सिंह त्यागी, संजीव बिष्ट, हरप्रीत, ललित जोशी, कैलाश सेमवाल, राजेश कुमार भट्ट, बिजेंद्र सेमवाल, राकेश शर्मा, अनिल भट्ट (मामा), श्रीवास्तव जी, शिव सिंह, शिव कुमार, बहुगुणा, रंजीत रावत, गुमान सिंह, मुकेश मित्तल, प्रमोद कुमार, मनोज गैरोला आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!