उत्तर प्रदेश के दो पर्यटकों की गंगा में डूबने से मौत।
उत्तर प्रदेश के दो पर्यटकों की गंगा में डूबने से मौत।
(जल पुलिस ने बॉडी को गंगा से निकाला)
उत्तराखंड (ऋषिकेश) शुक्रवार, 25 मार्च 2022
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से 6 सदस्यों के दल में आज दो सैलानी नीम बीच पर गंगा में अपनी जान गंवा बैठे। लेकिन मुनिकीरेती जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को गंगा से बरामद कर लिया।
हादसा सुबह 11 बजे का है,हुआ यूं कि आज 6 सदस्यों का दल गाजियाबाद से नीम बीच पर घूमने आया था। इस बीच सभी गंगा की धाराओं से अटखेलिया करने लगे कि अचानक दो पर्यटक गंगा में ओझल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर तैनात मुनिकीरेती जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी ,विदेश चौहान, पुष्कर रावत,महेंद्र चौधरी,नन्दन सिंह नेगी व कमल रावत द्वारा स्कूबा डाइबिंग की गई व दोनो को गंगा नदी से बाहर निकला गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों की पहचान शुभम पुत्र पदम सिंह ( 25) व रजत खन्ना पुत्र अनुज खन्न (21) दोनो निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।