Breaking News

ऋतु खंडूड़ी भूषण की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की ।

 ऋतु खंडूड़ी भूषण की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की ।
Spread the love

ऋतु खंडूड़ी भूषण की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की ।

(क्योंकि दो दो जगह मतदाता होना है अपराध)

उत्तराखंड (कोटद्वार) वीरवार, 24 मार्च 2022

 

जागरूक बनो आवाज उठाओ संस्था के संयोजक यशवीर आर्य ने कोटद्वार से निर्वाचित विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की है।

ऋतु खंडूड़ी भूषण दो प्रदेशों से मतदाता है। उनका नाम दिल्ली निर्वाचन आयोग की सूची के साथ ही उत्तराखंड निर्वाचन सूची में भी है। वे दो प्रदेशों की मतदाता हैं। वे 2017 व उससे पहले से जी 305, सौम विहार, आरकेपुरम, नई दिल्ली के पते पर रह रही थीं। वे पौड़ी की मतदाता कब बन गई। वे तो एक तरह से प्रवासी उत्तराखंडी हैं। दिल्ली की मतदाता सूची में उनका नाम ऋतु भूषण है लेकिन यहां पिता के नाम का लाभ उठाने के लिए ऋतु खंडूड़ी भूषण बन गई।

आर्य ने कहा कि दो प्रदेशों का मतदाता होना अपराध है। इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए और पिछले 5 वर्ष के वेतन भत्ते आदि भी वसूल किए जाए।

आर्य ने कहा कि किस आधार पर इनका यहां वोट बनाया गया, किसके आदेश पर, किसके दबाब में, जिन्होंने पते का क्या प्रमाण दिया, आदि इसकी भी जांच हो

Related post

error: Content is protected !!