दोस्त कि पत्नी को रंग लगाने के चक्कर में गई जान।
दोस्त कि पत्नी को रंग लगाने के चक्कर में गई जान।
(सुजीत ने दिलीप को मारी गोली)
कोलकाता (नतूनपल्ली) रविवार, 20 मार्च 2022
दिलीप अपने रिश्तेदारों के साथ घर में मौजूद था तभी अभियुक्त सुजीत बाइक से आया और घर के अंदर घुसकर उसे गोली मार दी। दिलीप को गोली मारने के बाद सुजीत घटनास्थल से फरार हो गया। दिलीप को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृत दिलीप चौहान के एक रिश्तेदार ने बताया कि पहले से कोई विवाद नहीं था। किसी तरह का झगड़ा भी नहीं हुआ था। पहले अभियुक्त सुजीत मल्लिक भी दिलीप के घर में था। वे लोग एक साथ खाना खाने के साथ ही शराब भी पी रहे थे। एक घंटे पहले सुजीत वहां से निकल गया और फिर वापस आकर उसने दिलीप को गोली मार दी।
पुलिस अधिकारियों ने दिलीप के परिवार और स्थानीय लोगों से बातचीत की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह अभियुक्त सुजीत मल्लिक की पत्नी के शरीर पर दिलीप चौहान रंग लगाने गया था। उस दौरान दिलीप ने कुछ अश्लील मंतव्य किया था। उस समय कुछ नहीं हुआ। बाद में सुजीत जब दिलीप के घर से अपने घर लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे घटना की जानकारी दी और फिर सुजीत कहीं से बंदूक लेकर आया और दिलीप को गोली मार दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए पुलिस ने बाइक के नंबर को चिह्नित किया । इसके बाद फलता इलाके में छापामारी कर पुलिस ने अभियुक्त को धर-दबोचा।