Breaking News

Spread the love

उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली नई दरें लागू हो जाएंगी।

(विद्युत उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल का झटका लगने जा रहा है)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 18 मार्च 2022

 

उत्तराखंड में बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी विद्युत नियामक आयोग मार्च अंतिम सप्ताह में नई दरें लागू कर देगा जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य में हर साल बिजली की दरें निर्धारित होती हैं इसी के तहत 1 अप्रैल से नए विद्युत दर लागू हो जाएंगे जिसके बाद उपभोक्ताओं को नए विद्युत दर का झटका लगेगा।

इसके लिए विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवलोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी है अब सुनवाई प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि आयोग ने पिछले कई समय से जनता के पक्ष को सुनते हुए अपना रुख नरम रखा है। फिलहाल ज्यादा क्या होगा मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होगा

ऊर्जा निगम ने वर्ष 2021 में 13.25 प्रतिशत बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा था। आयोग ने बिजली दरों में 3.54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की ऐसे में इस बार फिर एक बार विद्युत उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल का झटका लगने जा रहा है।

Related post

error: Content is protected !!