देहरादून से बरेली की ओर जा रही यूपी रोडवेज की बस पर अचानक आग लगी।
देहरादून से बरेली की ओर जा रही यूपी रोडवेज की बस पर अचानक आग लगी।
(ड्राइवर की सूझ बूझ से सभी यात्री सकुशल बचे)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 16 मार्च 2022
देहरादून से बरेली की ओर जा रही यूपी रोडवेज की बस पर लच्छीवाला के पास अचानक आग लग गई। इससे बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में दो दर्जन से अधिक सवारियां मौजूद थी।
देहरादून से हरिद्वार रोड स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर जैसे ही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि बस के इंजन में आग लगी, जो कुछ देर में ही भड़क गई।
ड्राइवर ने सक्रियता दिखाते हुए बस रोककर तत्काल सभी सवारियों को सकुशल उतार दिया, इससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई, लेकिन तब तक बस बुरी तरह जल गई।