उत्तरकाशी में एक व्यक्ति को गुलदार ने बनाया अपना निवाला। - Swastik Mail
Breaking News

उत्तरकाशी में एक व्यक्ति को गुलदार ने बनाया अपना निवाला।

 उत्तरकाशी में एक व्यक्ति को गुलदार ने बनाया अपना निवाला।
Spread the love

उत्तरकाशी में एक व्यक्ति को गुलदार ने बनाया अपना निवाला।

(ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने की मांग की)

उत्तराखंड (उत्तरकाशी) रविवार, 13 मार्च 2022

 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। जनपद के ब्रह्मखाल इलाके के बदाली गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार बीती रात बदाली गांव निवासी मगनू ब्रह्मखाल बाजार से देर रात को अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। इसके बाद रविवार को सुबह लोगों को मगनू का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

ग्रामीणों का कहना है कि छह माह से यह गुलदार इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ है। कई बार आने-जाने वाले दुपहिया वाहनों पर गुलदार झपट चुका है। साथ ही कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने डीएम से लेकर वन विभाग तक कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने के आदेश जारी करने की मांग की है। फिलहाल गुलदार के आंतक से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।

मगनू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुलदार के हमले में मौत की सूचना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों का कहना है कि जब तक वन विभाग और प्रशासन गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

Related post

error: Content is protected !!