उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मैक्स वाहन सड़क दुर्घटनाग्रस्त।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मैक्स वाहन सड़क दुर्घटनाग्रस्त।
(डेढ़ सौ मीटर खाई मे गिरा,चालक की मौके पर ही मौत)
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) रविवार, 06 मार्च 2022
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मैक्स वाहन सड़क दुर्घटनाग्रस्त। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह गुप्तकाशी से छेनागाड़ जा रहा मैक्स वाहन छेनागाड़ से लगभग 2 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त होकर डेढ़ सौ मीटर खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया। घटना के वक्त वाहन में केवल चालक सुंदर सिंह रौथाण पुत्र गणेश सिंह की मौजूद था, जिसकी दुर्घटना पर मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने शव को लेकर सड़क मार्ग पर पहुंची जिसके बाद पंचनामा सहित अन्य कार्यवाही की जा रही है घटना के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है।