Breaking News

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राशन कार्ड के नियमों में कर रहा है बदलाव।

 खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राशन कार्ड के नियमों में कर रहा है बदलाव।
Spread the love

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राशन कार्ड के नियमों में कर रहा है बदलाव।

(केवल पात्र व्‍यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोग लाभ नहीं पा सकेंगे)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 28 फरवरी 2022

 

देश में कमजोर और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार कई तरह के सोशल योजना चलाती है। इसमें लोगों को रोजगार देने से लेकर फ्री राशन स्कीम्स भी शामिल है। राशन के वितरण के लिए सरकार लोगों को राशन कार्ड देती है। इस कार्ड की मदद से लोग अपने घर के पास किसी भी राशन की दुकान से राशन की सुविधा उठा सकते हैं।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राशन कार्ड के नियमों को बदल रहा है। विभाग ने सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय किये गए मानक में बदलाव कर रहा है। नए मानक का प्रारूप अब लगभग तैयार हो गया है। इस संबंध में राज्‍य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट का लाभ उठा रहे हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्‍न हैं। इसे ध्‍यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानकों में बदलाव करने जा रहा है।अब नए मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सके।

इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने बताया कि मानकों में बदलाव को लेकर पिछले 6 माह से राज्‍यों के साथ बैठक की जा रही है। राज्‍यों द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं। जल्दी ही ये मानक को अन्तिम रुप दे दिए जाएंगे। नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्‍यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोग लाभ नहीं पा सकेंगे। यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्‍यान में रखते हुए किया जा रहा है।

वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अब तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ दिसंबर 2020 तक 32 राज्‍यों और यूटी में लागू हो चुकी है। करीब 69 करोड़ लाभार्थी यानी एनएफएसए के तहत आने वाली 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ ले रही है। प्रति माह करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर भी लाभ ले रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!