Breaking News

जमीन संबंधी या अन्य धोखाधड़ी के प्रकरणों के लिए डीआईजी ने किया एसआईटी का गठन।

 जमीन संबंधी या अन्य धोखाधड़ी के प्रकरणों के लिए डीआईजी ने किया एसआईटी का गठन।
Spread the love

जमीन संबंधी या अन्य धोखाधड़ी के प्रकरणों के लिए डीआईजी ने किया एसआईटी का गठन।

(अपनी शिकायत परिक्षेत्रीय कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सीधे, डाक अथवा मेल आईडी के माध्यम से भेज सकते हैं)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) बुधवार, 23 फरवरी 2022

 

जमीन के मामलों में धोखाधड़ी होने पर अब त्वरित कार्रवाई होगी। इसके लिए बकायदा एसआईटी का गठन कर दिया गया है। कुमाऊं परिक्षेत्र स्तर पर विभिन्न जनपदों मुख्यत: जनपद नैनीताल व जनपद उधमसिहनगर में भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामलों को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने एसआईटी का गठन कर दिया है।

आम जनमानस को भू-माफि याओं द्वारा धोखे में रखकर, झूठे आश्वासन व फर्जी दस्तावेज दिखाकर व तैयार कर तथा दूसरे की भूमि को अपना बताकर एक ही प्लाट को विभिन्न व्यक्तियों को बेचकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के तमाम मामले सामने आए हैं। पीडि़त व्यक्तियों को कार्रवाई न करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है, तथा मामले को निपटाने के लिए लगातार झूठे आश्वासन दिये जाते हैं।

इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल ने परिक्षेत्रीय स्तर पर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एसआईटी गठित की गई है। इसके अतिरिक्त नौकरी का झांसा देकर, विदेश भेजने के नाम पर, इन्शोरेंस, चिटफं ड एवं अन्य विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी के प्रकरणों में भी प्रकोष्ठ पैनी निगाह रखेगा। भूमि प्रकरण या अन्य प्रकरणो के संबंध में लोग अपनी शिकायत परिक्षेत्रीय कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सीधे, डाक अथवा मेल आईडी के माध्यम से भेज सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!