रेलवे ने किया तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया ऐप लॉन्च।
रेलवे ने किया तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया ऐप लॉन्च।
(अब तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 21 फरवरी 2022
रेल में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। अब आपको टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप IRCTC की वेबसाइट पर ही मौजूद होगा। इस ऐप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कई बार ऐसा होता है कि अचानक यात्रा करना पड़ जाता है। ऐसे में ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है। फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है। लेकिन रेलवे के इस नए कदम आम लोगों को सुविधा होगी। IRCTC के premium partner की तरफ से कन्फर्म टिकट नाम से इस ऐप को दिखाया गया है।
इस ऐप के फायदे
1- रेलवे की तरफ से लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी भी मिलेगी।
2- इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं।
3- इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी।
4- इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
5- इस ऐप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा।
बुकिंग करने का समय
1- इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं।
2- इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
3- ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है।
4- इस app का नाम कन्फर्म टिकट रखा गया है।
5- इस ऐप को आप IRCTC next generation mobile app से भी download कर सकते हैं।