Breaking News

विकासनगर में चुनाव ड्यूटी में कार से  लौट रहे विकास अधिकारी को आई झपकी।

 विकासनगर में चुनाव ड्यूटी में कार से  लौट रहे विकास अधिकारी को आई झपकी।
Spread the love

विकासनगर में चुनाव ड्यूटी में कार से  लौट रहे विकास अधिकारी को आई झपकी।

(चार होमगार्ड व एक महिला को मारी टक्कर)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 15 फरवरी 2021

विकासनगर से चुनाव ड्यूटी से लौट रहे विकास अधिकारी ने आज सुबह 4 होमगार्ड व एक महिला को टक्कर मार दी जिससे 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद विकास अधिकारी फरार हो गया जिसके वाहन का नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस उसे थाने ले आई। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

आज सुबह  श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर गेट के सामने रोड पर पैदल जा रहे 4 होमगार्ड कर्मचारी व एक अन्य महिला को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया।

घटना में 1- होमगार्ड रंजीत मीणा पुत्र शिव लाल मीणा निवासी होमगार्ड ऑफिस हनुमानगढ़, राजस्थान, 2-होमगार्ड रघुवीर मंडल पुत्र नंदलाल निवासी हनुमानगढ़ वार्ड नम्बर 50 थाना हनुमानगढ़, राजस्थान, 3- होमगार्ड भंवर सिंह मीणा पुत्र हजारी लाल निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान 4-होमगार्ड राम खिलाड़ी मीणा पुत्र मनफूल मीना उम्र 45 वर्ष निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान 5- श्रीमती नौरती पत्नी बबलू उम्र 35 वर्ष निवासी ब्रह्मवाला खाला थाना रायपुर देहरादून घायल हो गए, उक्त सभी घायलों के पैरों में फैक्चर व अन्य चोटे आयी है, सभी घायलों को उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है.

घटना कर फरार होने वाले वाहन-UK07BW 3228 वैगन आर को मय वाहन चालक संदीप सुमन पुत्र स्व0श्री हर्ष देव निवासी लेन नम्बर 16 राजेश्वर नगर फेज 2 सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून को वास्ते आवश्यक कार्यवाही चौकी लाया गया है।

वाहन चालक संदीप सुमन, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल पानी मे विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त है, जो इलेक्शन ड्यूटी विकासनगर से वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान नींद की झपकी आने के कारण घटना होना बता रहा है। उक्त सम्बन्ध में तहरीर आने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!