Breaking News

हल्द्वानी में सपा और कांग्रेस समर्थकों में हाथापाई।

 हल्द्वानी में सपा और कांग्रेस समर्थकों में हाथापाई।
Spread the love

हल्द्वानी में सपा और कांग्रेस समर्थकों में हाथापाई।

(पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) सोमवार, 14 फरवरी 2022

बनभूलपुरा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित बूथ में कांग्रेस व सपा समर्थकों में हुई हाथापाई पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया साथ ही इस क्षेत्र में फ़ोर्स भी बढ़ा दी।

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, जिसके लिए आज सुबह से ही मतदाता केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई है। दूसरी ओर बनभूलपुरा के जीजीआईसी बनभूलपुरा में बने मतदाता केंद्र के पास समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के समर्थकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

कुछ ही देर बाद झगड़ा समर्थकों के बीच काफी बढ़ गया, झगड़े में दोनों पार्टियों के समर्थकों को थोड़ी बोहोत चोट भी आई है। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी अपने अधीनस्थों व अवश्य फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने मामले को पूर्ण रूप से शांत कराया।

Related post

error: Content is protected !!