Breaking News

ऋषिकेश पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में चाकू से हत्या करने वाले व उसके साथी को गिरफ्तार किया।

 ऋषिकेश पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में चाकू से हत्या करने वाले व उसके साथी को गिरफ्तार किया।
Spread the love

ऋषिकेश पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में चाकू से हत्या करने वाले व उसके साथी को गिरफ्तार किया।

(ऋषिकेश पुलिस ने 12 घंटे में हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ा)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) रविवार, 06 फरवरी 2022

पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. सी .ढोंडियाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने  हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बाबू पुत्र कल्लू निवासी बलदेव पुरी, पीतल नगरी, थाना कटघर, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 23, चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून ने थाना कोतवाली ऋषिकेश में आकर दी गई एक लिखित तहरीर मैं कहा कि उसके साथी शिवा उर्फ छोटू पुत्र कल्लू निवासी, तेजपाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के मकान में किराएदार को छोटू पुत्र कल्लू निवासी भरतपुर थाना शाहाबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश द्वारा सिने पर सब्जी काटने वाला चाकू मारने तथा एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शिवा की मृत्यु होने संबंधित लाकर दाखिल किया।

जिसके बाद दी गई तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली मैं विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना का तत्काल अनावरण करते हुए कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 03 पुलिस टीमें गठित की गई ।

अभियुक्त घटना के पश्चात से ही फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी हासिल कर सर्विलांस की सहायता ली गई। जिसके बाद उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त छोटू की तलाश में उसके संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रहे थे अभियुक्त छोटू को पुराना रेलवे स्टेशन के पीछे एफसीआई गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार छोटू से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं, मृतक शिवा व उसका साथी बाबू तीनो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं यहां ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर में एक ही कमरे में किराए पर रहते हैं। हम सभी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। 4 फरवरी 2022 को मेरा व मृतक शिवा का रात के समय खाना बनाते हुए झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर मैंने शिवा पर चाकू से वार कर दिया, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उस समय शिवा का भाई बाबू वहां मौजूद नहीं था। उसके पश्चात में वहां से फरार हो गया। बाद में मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि शिवा की मृत्यु हो गई है।

Related post

error: Content is protected !!