टिहरी गढ़वाल में एक वाहन खाई में जा गिरा। - Swastik Mail
Breaking News

टिहरी गढ़वाल में एक वाहन खाई में जा गिरा।

 टिहरी गढ़वाल में एक वाहन खाई में जा गिरा।
Spread the love

टिहरी गढ़वाल में एक वाहन खाई में जा गिरा।

 (दो लोगों की मौत, सात गम्भीर घायल)

उत्तराखण्ड (टिहरी) वीरवार, 03 फरवरी 2022

 

उत्तराखंड में पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। देवप्रयाग में तीन धारा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक वाहन 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है। वाहन में 9 लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया है जबकि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रक आज सुबह श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था, तभी तीनधारा के पास यह भीषण हादसा हुआ। ट्रक में सवार सभी लोग एनएच विभाग में मजदूरी का काम करते थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती किया गया, वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।

घायलों की पहचान विपिन कुमार निवासी नजीबाबाद, दिनेश कुमार निवासी नजीबाबाद, मोहित कुमार निवासी बिजनौर यूपी, नजीबाबाद, सतीश कुमार नजीबाबाद, राहुल सैनी बिजनौर, उत्तर प्रदेश, वीरेंद्र सिंह निवासी बिजनौर और उमैर निवासी हरिद्वार शामिल हैं। जबकि, एक मृतक की शिनाख्त जोगिंदर सिंह निवासी भागुवाला बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।

Related post

error: Content is protected !!