टिहरी सीट से किशोर उपाध्याय और डोईवाला सीट से दीप्ति रावत का नाम फाइनल।
टिहरी सीट से किशोर उपाध्याय और डोईवाला सीट से दीप्ति रावत का नाम फाइनल।
(दीप्ति रावत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 27 जनवरी 2022
भारतीय जनता पार्टी टिहरी एवं डोईवाला सीट पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। किसी भी समय इन नामों की घोषणा की जा सकती है। टिहरी विधानसभा सीट से किशोर उपाध्याय का टिकट फाइनल किया जा चुका है जबकि डोईवाला से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत को इस बार चुनाव लड़ाया जाएगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला से इस बार भाजपा के उम्मीदवार नहीं है वह पहले खुद ही चुनाव ना लड़ने की बात कह चुके हैं। हालांकि उन्हें पहले ही कहीं ना कहीं इस बात का आभास हो गया था कि पार्टी इस बार उन्हें डोईवाला से टिकट नहीं दे रही है।