Breaking News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम ने आउट चैक पोस्ट पर कैश बरामद किया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम ने आउट चैक पोस्ट पर कैश बरामद किया।
Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम ने आउट चैक पोस्ट पर कैश बरामद किया।

(कैश परिवहन के सम्बन्ध मे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए)

उत्तराखण्ड (हरिद्वार) मंगलवार, 25 जनवरी 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के परिपेक्ष्य में निरोधात्तमक कार्यवाही करते हुए देर रात्री थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा मण्डावर आउट चैक पोस्ट पर सोनू पुत्र बाबू निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 1,99,000 रुपये नगद कैश के साथ पकडा गया जो कैश परिवहन के सम्बन्ध मे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया वैधानिक नियमानुसार कैश को कब्जे पुलिस लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

भगवानपुर पुलिस ने विधान सभा चुनाव 2022 आचार संहिता के उल्लंघन में थाना भगवानपुर क्षेत्र में चौकी मण्डावर व चौकी कालीनदी चैक पोस्ट पर कुल 4,80,650 नगद कैस बरामद किया है।

थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा दौराने चैकिंग वाहन सं0 UK07BK-8182 को चैक किया जिसमें 2,81,650 रुपये नगद राघव पुत्र राजीव बुद्धीराजा निवासी प्रेमवाटिका थाना सदर कोतवाली जिला सहारनपुर उ0प्र0 से बरामद हुए जिसके सम्बन्ध मे उक्त व्यक्ति से कैश परिवहन के कागज तलब किये गये तो प्रस्तुत नही कर पाया सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!