Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

पुलिस ने अल्मोड़ा में चैकिंग में पकड़ी अवैध शराब।

 पुलिस ने अल्मोड़ा में चैकिंग में पकड़ी अवैध शराब।
Spread the love

पुलिस ने अल्मोड़ा में चैकिंग में पकड़ी अवैध शराब।

(मकान के अंदर तहखाने से 170 पेटी अवैध शराब)

उत्तराखण्ड(अल्मोड़ा) रविवार, 22 जनवरी 2022

अल्मोड़ा में चुनाव के चलते  चैकिंग में SOG एवं FST के हाथ लगी बड़ी कामयाबी मकान के अंदर तहखाने से 170 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा एसओजी को आगामी चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

एसओजी अल्मोड़ा एवं एफ.एस.टी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान देवलीखेत (राजस्व क्षेत्र) में मोहन सिंह पुत्र स्व0 कुंदन सिंह निवासी ग्राम देवलीखेत के बंद मकान के अंदर बने तहखाने से बोतल अध्धे पव्वे सहित कुल 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में FIR- 01/2022 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में की गई कार्यवाही पर बरामदगी टीम के उत्साहवर्धन हेतु डॉ0 नीलेश आनंद भरणे पुलिस DIG कुमाऊँ द्वारा 5,000 रुपये तथा डॉ0 मंजूनाथ टीसी SSP ALMORA द्वारा 2,500 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है। 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, कीमत- करीब 17,00000।

Related post

error: Content is protected !!