पुलिस ने अल्मोड़ा में चैकिंग में पकड़ी अवैध शराब।
पुलिस ने अल्मोड़ा में चैकिंग में पकड़ी अवैध शराब।
(मकान के अंदर तहखाने से 170 पेटी अवैध शराब)
उत्तराखण्ड(अल्मोड़ा) रविवार, 22 जनवरी 2022
अल्मोड़ा में चुनाव के चलते चैकिंग में SOG एवं FST के हाथ लगी बड़ी कामयाबी मकान के अंदर तहखाने से 170 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा एसओजी को आगामी चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
एसओजी अल्मोड़ा एवं एफ.एस.टी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान देवलीखेत (राजस्व क्षेत्र) में मोहन सिंह पुत्र स्व0 कुंदन सिंह निवासी ग्राम देवलीखेत के बंद मकान के अंदर बने तहखाने से बोतल अध्धे पव्वे सहित कुल 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में FIR- 01/2022 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में की गई कार्यवाही पर बरामदगी टीम के उत्साहवर्धन हेतु डॉ0 नीलेश आनंद भरणे पुलिस DIG कुमाऊँ द्वारा 5,000 रुपये तथा डॉ0 मंजूनाथ टीसी SSP ALMORA द्वारा 2,500 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है। 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, कीमत- करीब 17,00000।