उत्तराखंड में मौसम बदला, जौनसार बावर की ऊंची चोटियों में बर्फबारी।
उत्तराखंड में मौसम बदला, जौनसार बावर की ऊंची चोटियों में बर्फबारी।
(ठंड के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 22 जनवरी 2022
उत्तराखण्ड में मौसम बदलने से जौनसार बावर की ऊंची चोटियों में व आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई।लोखंडी क्षेत्र में मौसम का यह चौथा हिमपात है। बर्फबारी देखने लोखंडी पहुंचे पर्यटकों ने प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे का जी भरकर लुत्फ उठाया और बर्फवारी के दीदार नजदीक से किये। जाहिर है कि बर्फबारी शुरू होने से क्षेत्र में पड़ी कड़ाके की ठंड के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
जौनसार के ऊंचे इलाकों में बीते दिनों भी बर्फबारी हुई थी। चकराता-त्यूणी हाईवे पर लोखंडी क्षेत्र में बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। वहीं हाईवे पर आवाजाही के दौरान लोग बर्फ के बीच सफर का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।