ISBT के पास बने फ्लाईओवर में कार में अचानक लगी आग।
ISBT के पास बने फ्लाईओवर में कार में अचानक लगी आग।
(सवारियों की जान बची)
उत्तराखंड(देहरादून) शनिवार, 15 जनवरी 2022
देहरादून में ISBT के पास एक CNG कार में अचानक आग लगी। ISBT के पास बने फ्लाईओवर के पास एक CNG कार में अचानक आग लगने पर कार सवारियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
वहां मौजूद पुलिस ने सड़क में आवाजाही को रोक दिया व दमकल विभाग को सूचित किया। आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस देहरादून मौके पर पहुंच कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।