एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
(नो पार्किंग जोन में बस पार्क करने के लिए दिए 1500 रुपये)
मुंबई, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022
मुंबई में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए मुंबई के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस अधिकारी के कार्यालय से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 4.81 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं। इस मामले की गहन छानबीन एसीबी टीम कर रही है।
एसीबी टीम ने मुंबई के आजाद मैदान इलाके में पुलिस अधिकारी सीमा माल्टे व कांस्टेबल तुषार चव्हाण को 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों निजी बस वाहन चालक से नो पार्किंग जोन में बस पार्क करने पर मामला दर्ज न करने के ऐवज में रिश्वत ले रहे थे। पुलिस अधिकारी सीमा माल्टे ने बस चालक से दो हजार रुपये प्रतिमाह की रिश्वत नो पार्किंग जोन में बस पार्क करने के एवज में मांगी थी और सौदा 1500 रुपये में तय हुआ था।