कैंट रोड पर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त।
कैंट रोड पर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त।
(सीएम ने रुकवाया अपना काफिला)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 13 जनवरी 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रात एक कार्यक्रम से अपने आवास लौट रहे थे तब कैंट रोड पर उन्हें एक बाइक सवार सड़क पर गिरा नजर आया।इस पर सीएम धामी ने तत्काल अपने काफिले को रुकवाकर बाइक सवार की मदद की। राहत की बात ये थी कि बाइक सवार को मामूली चोट आई थी।
सीएम ने जब घायल से पूछा उसने बताया कि शायद उसकी स्पीड ज्यादा की वज़ह होने से गिरा है। सीएम को उसने बताया कि वह सर्वे से काम करके लौट रहा था और उसे घंगोड़ा में अपने घर लौट रहा था।