Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों  सिलसिला जारी।

 उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों  सिलसिला जारी।
Spread the love

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों  सिलसिला जारी।

(अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस) 

उत्तराखंड(अल्मोड़ा) सोमवार, 10 जनवरी 2022

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों  सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मूसलधार बारिश के बीच अल्मोड़ा के डोटियाल क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस अचानक बेकाबू होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। घटना से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। इस दौरान पहाडिय़ों से दो तीन बार टकराने के बाद बस चीड़ के विशालकाय पेड़ से टकरा गई और गहरे में गिरने से बच गई। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आदर्श बस सेवा रोज की तरह आज रामनगर से सराइखेत के लिए रवाना हुई। इसमें 18 यात्री सवार थे। रामनगर रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरचूला के पास डोटियाल मौलेखाल सराइखेत आंतरिक रोड पर वाहन दोपहर करीब दो बजे डोटियाल चौराहा पर पहुंची। इसके बाद करीब सौ मीटर दूर डोटियाल क्षेत्र में चलती बस का अचानक कमानी पट्टा टूट गया। इससे चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट को ध्वस्त कर सीधे खाई की ओर जा गिरी। लगभग 40 मीटर गहरे में वाहन चीड़ के पेड़ से टकरा कर खाई तक पहुंचने से पहले ही अटक गया। इस बीच यात्रियों में मदद के लिए चीखपुकार मचती रही।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डोटियाल चौराहा कस्बे के लोग दुकानें छोड़ मौके की ओर दौड़ पड़े। बारिश के बीच जान जोखिम में डाल सभी खाई में उतरे। दुर्घनाग्रस्त वाहन में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल सड़क पहुंचाया गया। इस बीच सीएचसी देवायल से आपातकालीन 108 सेवा भी पहुंची, लेकिन मामूली रूप से चोटिल बस यात्रियों को उनके गंतव्य को रवाना किया जा चुका था।

थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि, डोटियाल चौराहा से कुछ दूरी पर बस कमानी पट्टा टूटने से हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, सभी सकुशल अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Related post

error: Content is protected !!