एशियन जूनियर और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटियों का हुआ चयन।  - Swastik Mail
Breaking News

एशियन जूनियर और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटियों का हुआ चयन। 

 एशियन जूनियर और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटियों का हुआ चयन। 
Spread the love

एशियन जूनियर और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटियों का हुआ चयन। 

(18 जनवरी से सर्बिया में होने वाली है बॉक्सिंग प्रतियोगिता)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 08 जनवरी 2022

18 जनवरी से सर्बिया में होने वाली एशियन जूनियर और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया है। इसमें उत्तराखंड की बॉक्सर निवेदिता कार्की का 48 और निकिता चंद का 60 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ है। निवेदिता और निकिता चंद मूलरूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। फिलहाल देहरादून में रहकर तैयारी कर रही हैं।

कोरोना महामारी के दौरान विगत वर्षों में निवेदिता द्वारा उत्तराखंड महिला बॉक्सिंग कोच दुर्गा थापा के निर्देशन में प्रशिक्षण लिया था। उसी दौरान निवेदिता ने एशियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया था। उस समय भी दून पहुंचने पर बॉक्सिंग संघ व खेल प्रेमियों द्वारा दोनों का जोरदार स्वागत किया था। बॉक्सिंग कोच दुर्गा थापा ने उम्मीद जताई के दोनों प्रतिभावान बॉक्सर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगी। निवेदिता देहरादून के विकासखंड सहसपुर के ग्राम भुड्डी में रह रही हैं और क्लेमेटटाउन स्थित उनके बॉक्सिंग सेंटर में प्रैक्टिस करती रही हैं।

निकिता भी देहरादून में रहकर तैयारी कर रही हैं। उसके बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल खोलिया एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, कैप्टन वीएस रावत, जितेंद्र सिंह बुटोइया, उमेश कुमार मौर्य, अनिल कंडवाल सहित संयुक्त खेल निदेशक डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं आदि ने खुशी जाहिर की है। वहीं दून स्थित महिला बॉक्सिंग के लिए एक अच्छी खबर है कि दून की युवा बॉक्सर मोहिनी राणा का भी इंडिया कैंप में चयन हुआ है। मोहिनी भी एक उभरती हुई बॉक्सर हैं।

Related post

error: Content is protected !!