Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

सरकारी एजेंसियों में ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति का पता चल रहा है। 

 सरकारी एजेंसियों में ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति का पता चल रहा है। 
Spread the love

सरकारी एजेंसियों में ताबड़तोड़ कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति का पता चल रहा है। 

(शराब की अवैध कमाई  से अफसरों काट रहे है चांदी) 

बिहार, वीरवार, 30 दिसम्बर 2021

हमारे देश में भ्रष्टाचार पर कितना लगाम कसी गई है इसका पता तो बिहार में अफसरों के घरों पर पड़ रहे छापों से ही पता लगता है। सोने.चांदी की ईंटें, नकदी और प्रॉपर्टी कागजात के ढेर भ्रष्टाचार की असलियत बताते हैं। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सुशासन बाबू की सरकार और उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद महकमों के बहुत से बाबुओं से लेकर आईपीएस अफसरों तक ने अपनी आमदनी में चक्रवृद्वि इजाफा करके अकूत संपत्ति अर्जित की है।

सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई में भ्रष्टाचार मे डूबे सरकारी अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति का पता चल रहा है। किसी के घर से सोने-चांदी की ईंटें मिल रही हैं तो कहीं से करोड़ों की नकदी। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, (एमवीआई) से लेकर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्टऑफिसर तक, सर्किल आफिसर से लेकर कार्यपालक अभियंता,तक सिपाही से लेकर पुलिस अधीक्षक तक तथा सब रजिस्ट्रार से लेकर वाइस चांसलर तक हर स्तर के अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई की जद में लपेटे गये हैं।

दिसंबर माह में की गई कार्रवाई में भ्रष्टाचारियों के कब्जे से चार करोड़ रुपये से अधिक की केवल नकदी बरामद की गई है।एकबारगी यह अनुमान करना कठिन हो जाता है कि आखिर किस हद तक ये भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इन एजेंसियों ने बीते छह माह में करीब 30 अफसरों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 600 करोड़ से अधिक की काली कमाई को पकड़ा है।

Related post

error: Content is protected !!