Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

पुलिस ने सेलाकुई में चोरी की करने वाले दो चोर गिरफ्तार किए। 

 पुलिस ने सेलाकुई में चोरी की करने वाले दो चोर गिरफ्तार किए। 
Spread the love

पुलिस ने सेलाकुई में चोरी की करने वाले दो चोर गिरफ्तार किए। 

(चोर के साथ चोरी का गेट बरामद) 

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 28 दिसम्बर 2021

नीरज पुत्र महिंदर निवासी राणा कांटा के सामने सेलाकुई इन होटल थाना सेलाकुई देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वादी का प्लॉट सेलाकुई होटल इन के पीछे स्थित स्थित है जिसकी दीवार पर एक लोहे का बड़ा गेट लगा रखा था। प्लाट में लगे लोहे के गेट को उखाड़ कर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में प्राप्त हुई जिस पर तत्काल ही थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्द् धाराओ मे पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।

चोरी को गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादूधन द्वारा अभियोग के अनावरण तथा माल मुलजिम की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिये गये, गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश मे आये । रात्रि मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तो सिकंदर और कर्मवीर को चैकिंग के दौरान टपरवियर कंम्पनी के पीछे सारना नदी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना मे चोरी किया लोहे का गेट बरामद किया गया।

Related post

error: Content is protected !!