Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

बसंत बिहार पुलिस ने मोबाइल चोर 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया। 

 बसंत बिहार पुलिस ने मोबाइल चोर 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया। 
Spread the love

बसंत बिहार पुलिस ने मोबाइल चोर 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया। 

(चोरी करने से पहले करता था रात को रेकी) 

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 16 दिसम्बर 2021

राजू प्रसाद पुत्र गया प्रसाद निवासी 691 इंदिरा नगर थाना बसंत विहार जनपद देहरादून ने थाना वसंत विहार पर सूचना अंकित कराई कि दिनांक 14/15.12.21 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरा मोबाइल फोन OPPO A5 चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना बसंत विहार पर तत्काल मुoअo संo 236/21 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बसंत बिहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।चौकी प्रभारी इंदिरा नगर को टीम प्रभारी बनाया गया। मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया।

सीसीटीवी कैमरे की मदद तथा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 15-12-21 रात्रि को घटना में संलिप्त चोर जिसका नाम अमित उर्फ बाबा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून को उक्त घटना में चोरी किये गए 05 मोबाइल सहित कन्हैया चौक शास्त्री नगर खाले से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त अमित उर्फ बाबा द्वारा बताया गया है कि सर मैं नशे का आदी हूं तथा नशे की पूर्ति करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं रहते हैं जिसके लिए मैं रात को नशे की हालत में लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करता हूं यह सभी मोबाइल मेंने नशे की हालत में लोगों के घरों से चुराए हैं इन मोबाइलों को मैं चलते-फिरते लोगों को सस्ते दामों पर कोई भी मजबूरी या बहाना बताकर बेच देता हूं इन मोबाइलों को भी मुझे बेचना था परंतु आप ने पकड़ लिया।

एक OPPO कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड, एक REDMI कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड,एक OPPO कंपनी का मेहरून रंग का एंड्राइड मोबाइल, एक OPPO कंपनी का सिल्वर रंग का एंड्राइड मोबाइल, एक OPPO कंपनी का नीले रंग का एंड्राइड मोबाइल।

 

Related post

error: Content is protected !!