उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष।
उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष।
(उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर ओपिनियन पोल)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 18 जनवरी 2022
विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये भाजपा-कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है लेकिन ताजा ओपिनियन पोल बताता है कि इस बार राज्य के इन दो बड़े दलों में सत्ता को लेकर कड़ा संघर्ष होने वाला है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि भाजपा और कांग्रेस यानि दोनों ही पार्टियां बहुमत के जादुई आंकड़े के आसपास ही रहने वाली हैं। भाजपा और कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी क्रमश: 39.9 और 37.5 प्रतिशत के आसपास रह सकता है। मतलब दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर संभव है।
ओपिनियन पोल के मुताबिक दोनों मुख्य पार्टियों में कड़े संघर्ष के बावजूद भी उत्तराखंड की जनता एक बार फिर भाजपा को सत्ता दिला सकती है। यदि ऐसा होता है तो भाजपा नया इतिहास लिखकर लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतने वाली राज्य की पहली पार्टी बन जाएगी।
जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 39.9 प्रतिशत वोट के साथ 36 से 42 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 37.5 फीसदी मतों के साथ 25 से 31 सीटें मिल सकती हैं। पोल के नतीजे बताते हैं कि भाजपा बहुमत के लिये जरूरी 36 सीटों के न्यूनतम आंकड़ें को छू रही है। इस पोल में हालांकि कांग्रेस बहुमत से 4-5 सीट कम पा रही है। लेकिन वह पिछले चुनाव नतीजों की अपेक्षा इस बार कई ज्यादा सीटें जीत रही हैं और बहुमत के काफी करीब जा रही है।
ओपिनियन पोल के मुताबिक पहली बार उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को 13.1 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 0 से 2 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य का वोट शेयर 9.5 प्रतिशत है और अन्य को 1-3 सीटें मिल रही हैं।