Breaking News

श्री सतपाल महाराज ने सीडीएस विपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया ।

 श्री सतपाल महाराज ने सीडीएस विपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया ।
Spread the love

श्री सतपाल महाराज ने सीडीएस विपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया ।

(पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं:- सतपाल महाराज) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 08 दिसम्बर 2021 

तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य लोगों की मृत्यु पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

श्री महाराज ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत पौड़ी जनपद स्थित गांव सैण बमरौली के रहने वाले थे। उनकी मृत्यु देश के साथ साथ उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ा आघात है। सीडीएस विपिन रावत की कई पीढियां सेना को अपनी सेवाएं देती आ रही हैं। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!