एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की। 

 एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की। 
Spread the love

एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की। 

(एसएसपी देहरादून ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज किया) 

 उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 07 दिसम्बर 2021

SSP देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने  एल. आई. यू में तैनात पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया। पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है।

एसएसपी जन्मेजय खण्डूड़ी ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी सिपाही बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए युवती के घर गया था। मौके पर युवती को अकेला देख और डॉक्यूमेंट में कमी बता कर आरोपी सिपाही ने युवती से छेड़छाड़ कर दी।

युवती की शिकायत पर थाना बसंत विहार में आरोपी LIU कर्मचारी केदार पंवार के खिलाफ धारा 354, 409 छेड़छाड़ और लोक सेवक विश्वास का आपराधिक उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर जांच चल रही है।मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल, आरोपी एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!