Breaking News

एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की। 

 एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की। 
Spread the love

एल. आई. यू के सिपाही ने पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ की। 

(एसएसपी देहरादून ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज किया) 

 उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 07 दिसम्बर 2021

SSP देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने  एल. आई. यू में तैनात पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया। पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है।

एसएसपी जन्मेजय खण्डूड़ी ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी सिपाही बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए युवती के घर गया था। मौके पर युवती को अकेला देख और डॉक्यूमेंट में कमी बता कर आरोपी सिपाही ने युवती से छेड़छाड़ कर दी।

युवती की शिकायत पर थाना बसंत विहार में आरोपी LIU कर्मचारी केदार पंवार के खिलाफ धारा 354, 409 छेड़छाड़ और लोक सेवक विश्वास का आपराधिक उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर जांच चल रही है।मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल, आरोपी एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार को सस्पेंड कर दिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!