देहरादून की उन्नती शर्मा ने लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर गौरवान्वित किया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

देहरादून की उन्नती शर्मा ने लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर गौरवान्वित किया। 

 देहरादून की उन्नती शर्मा ने लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर गौरवान्वित किया। 
Spread the love

देहरादून की उन्नती शर्मा ने लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर गौरवान्वित किया। 

(दो हजार अट्ठारह में एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था) 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 06 दिसम्बर 2021

शाह नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नती शर्मा ने एक बार फिर लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर देहरादून उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया है। उन्नति शर्मा जुड़ों में पहले भी कई मेडल जीत चुकी है जिसमें जिसमें मुख्य दो हजार अट्ठारह में एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर देहरादून का नाम रोशन किया था।

उन्नति शर्मा के पिताजी पूर्व फौजी श्री विशेष शर्मा द्वारा बताया गया कि उन्नति बचपन से ही जूड़ों के प्रति समर्पित थी जिस कारण आज वह मेडल पर मेडल आ रही हैं।

उन्नति शर्मा ने 12वीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून से की है जहां पर उन्होंने  जूड़ों का प्रारंभिक प्रशिक्षण पुनीत सर की देखरेख में ग्रहण किया। उन्नति वर्तमान में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इन्सटिट्यूट कर्नाटक में जूड़ों का प्रशिक्षण ले रही है।

 

Related post

error: Content is protected !!