पुलिस ने किया देहरादून में डबल मर्डर केस का खुलासा।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

पुलिस ने किया देहरादून में डबल मर्डर केस का खुलासा। 

 पुलिस ने किया देहरादून में डबल मर्डर केस का खुलासा। 
Spread the love

पुलिस ने किया देहरादून में डबल मर्डर केस का खुलासा। 

(पत्नी को मार कर, प्रेमिका के प्रेमी को भी मार डाला) 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 06 दिसम्बर 2021

सेलाकुई पुलिस के अनुसार को बीती 3 दिसंबर को आलम पुत्र हनीफ निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि मेरा भांजा अरमान पुत्र मुन्नू उम्र 18 वर्ष निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश दिनांक 02-12-21 को दोपहर 2:00 बजे घर से मोटर साईकल नम्बर Uk16D-5885 से देहरादून अपना सामान लेने के लिये गया था जो अब तक घर वापस नही आया है।

पुलिस के अनुसार इस सूचना पर तत्काल दिनांक 03-12-21 को गुमशुदा अरमान उपरोक्त की गुमशुदगी अंकित की गयी तथा गुमशुदा के सम्बन्ध मे तलाश हेतु सूचना व गुमशुदा के फोटो सहित जनपद के सभी थानो व डीसीआरबी को इस्तिहार जारी किये गये! साथ ही गुमशुदा के मोबाईल फोन की लोकेशन व सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरो की मदद से गुमशुदा की तलाश की गयी।

इसके बाद गुमशुदा अरमान की तलाश हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाने पर एक पुलिस टीम का गठन कर संभावित स्थानों व आने जाने वाले रास्तो पर चैकिंग हेतु रवाना किया गया तथा पुलिस टीम का स्वयं नेतृत्व करते हुए दिनांक 04-12-21 को गुमशुदा अरमान के मोबाइल फोन की सीडीआर प्राप्त की गई सीडीआर वह लोकेशन का अवलोकन करने से जानकारी प्राप्त हुई की गुमशुदा अरमान का मोबाइल फोन 2 दिसंबर को ही 14:00 बजे के आसपास बंद हो गया था।

लोकेशन के आधार पर गुमशुदा अरमान की अंतिम लोकेशन टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आई जिसमें गुमशुदा अरमान को आईएसबीटी आशा रोड़ी चेकपोस्ट तथा अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरौ को चैक करते हुए गुमशुदा की मोटरसाइकिल की भी तलाश की गई।

प्राप्त सीडीआर में गुमशुदा अरमान द्वारा अंतिम कॉल एक संदिग्ध नंबर किया जाना पाया गया जिस पर उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति से जानकारी प्राप्त की गई और वार्ता की गई तो फोन पर वार्ता करते हुए व्यक्ति ने बताया कि मैं शंकरपुर सहसपुर में किराए पर रहता था, मुझे 2 दिसंबर को सेलाकुई से एक लड़का छोटा हाथी से छोड़ने के लिए देहरादून आईएसबीटी तक आया था मैं उसे नहीं जानता हूं और अपने आप को लखीमपुर खीरी में होना बताया।

पुलिस ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताए गये पते शंकरपुर सहसपुर में जाकर जानकारी की गई तो वहां पर किसी भी व्यक्ति द्वारा 2 दिसंबर को कमरा खाली करके जाने का मामला सामने नहीं आया। संदिग्धता प्रतीत होने पर उपरोक्त संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई तो इसकी लोकेशन भी टर्नर रोड थाना क्लेमेन्टाउन टाउन क्षेत्र में आई जिस पर मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मे जाकर दबिश दी गई और एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर पोस्ट व थाना गोला जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को पकड़ लिया।

Related post

error: Content is protected !!