अब देहरादून में भी होगी ऑडियो वीडियो की जाँच।
अब देहरादून में भी होगी ऑडियो वीडियो की जाँच।
(देहरादून FSL सेंटर की सुविधा)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 16 नवंबर 2021
किसी भी केस में विवादित ऑडियो वीडियो की जाँच के लिए चंडीगढ़ FSL भेजा जाता था। परंतु अब यह जांच की सुविधा देहरादून में भी मिल सकेगी। देहरादून FSL सेंटर भी कर विवादित ऑडियो वीडियो की जाँच कर सकेगा।
पहले किसी केस की जांच के लिए ऑडियो वीडियो वॉइस रिकॉर्डिंग चंडीगढ़ FSL भेजी जाती थी। पुलिस को महीनों FSL रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता था परंतु अब नहीं करना पड़ेगा।
अब हर प्रकरण में विवादित ऑडियो वीडियो की जांच देहरादून FSL सेंटर में हो सकेगी।