Breaking News

ऋषिकेश की आवास विकास कालोनी में गुलदार घुस दिखा ।

 ऋषिकेश की आवास विकास कालोनी में गुलदार घुस दिखा ।
Spread the love

ऋषिकेश की आवास विकास कालोनी में गुलदार घुस दिखा ।

(कॉलोनी में दहशत का माहौल) 

उत्तराखंड (ऋषिकेश)  मंगलवार, 16 नवंबर 2021

ऋषिकेश की आवास विकास कालोनी में आज सुबह एक गुलदार घुस आया। गुलदार को देख कर लोगों मंे हडकंप मच गया और लोग जहां तहां एक दूसर के घरों में ही घुस गए। वहीं इस संबंध मे लोगों ने वन विभाग एवं पुलिस को भी सूचना दी जिस पर गुलदार को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

ऋषिकेश रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत का कहना था कि सुबह लगभग साढे छः बजे आवास विकास के शिवा एनक्लेव गली नंबर तीन में गुलदार को देखा गया। शायद यह गुलदार एक गौशाला में बंधी गायों को अपना निवाला बनाने के प्रयास मंे था, लेकिन गुलदार को देख गायों में भगदड़ मच गई और लोगों ने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

वन विभाग की टीम गुलदार को पकडने का प्रयास कर रही है, हालांकि अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है बता दें कि इस एरिया में पहले से ही गुलदार की आवाजाही रही है। वन विभाग ने पूर्व में यहां से एक गुलदार एवं उसके शावक को पिंजरे में बंद किया था। फिलहाल लोगों में दहशत का माहौल बना हआ है।

Related post

error: Content is protected !!