वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
(राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढाई गई)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 10 नवंबर 2021
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष श्री विनोद असवाल ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाए जाने पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करते हार्दिक हार्दिक धन्यवाद दिया ।
आज वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के सभी पदाधिकारी और सदस्य शहीद स्मारक में एकत्र हुए और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करते हार्दिक हार्दिक धन्यवाद देते हुए वरिष्ठ आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष विनोद असवाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने राज्य आंदोलनकारियों के दिल में एक बड़ी छाप छोड़ी है और राज्य राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाकर उनका सम्मान बढ़ाया है।
उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं। जो काम अन्य मुख्यमंत्री 4 साल में नहीं कर सके यह काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने 4 महीने में कर दिखाया।
यही सोच माननीय मुख्यमंत्री जी को महान बनाती है। मान्य मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि राज्य आंदोलनकारियों को आउटसोर्सिंग में पीआरडी तथा होमगार्ड में अलग से रोजगार की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर विनोद असवाल(अध्यक्ष), विपुल नौटियाल (अधिवक्ता, विधि सलाहकार), सुरेश कुमार (महासचिव), बंटी थापा, प्रभात डंड्रियाल, प्रेम सिंह नेगी, प्रभा नैथानि, प्रतिभा चौहान, सुनील बडोनी आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।