बच्चों के कारण पिता को जाना पड़ा जेल।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

बच्चों के कारण पिता को जाना पड़ा जेल। 

 बच्चों के कारण पिता को जाना पड़ा जेल। 
Spread the love

बच्चों के कारण पिता को जाना पड़ा जेल। 

(बच्चों ने तमंचे के साथ सोशल मीडिया में डाली फोटो) 

उत्तर प्रदेश (नोएडा)मंगलवार, 09 नवंबर 2021 

ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक महिला द्वारा हवाई फायरिंग का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दनकौर में भी दो नाबालिग बच्चों ने तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी। पुलिस ने इस मामले में रविवार को एक बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दनकौर पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को जानकारी हुई कि दनकौर के दो बच्चों ने तमंचे के साथ फोटो और वीडियो डाले हैं। इसके आधार पर उनकी पहचान दनकौर कस्बा निवासी 10 और 12 वर्ष के बच्चों के रूप में की गई।

पुलिस ने जांच में पाया कि एक बच्चे के पिता के घर पर 315 बोर का अवैध तमंचा रखा हुआ था। वह बच्चा शनिवार को पड़ोस के साथी के घर पहुंचा और दोनों ने हाथों में तमंचा लेकर वीडियो और फोटो खींची और इनको सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके कुछ घंटे बाद लोगों से पुलिस को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की जानकारी हुई।

पुलिस ने एक बच्चे के पिता मुकेश को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से वीडियो में दिख रहा तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दादरी के ब्रह्मपुरी मोहल्ले निवासी महिला द्वारा हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर महिला की पहचान की। पुलिस ने महिला की रिवाल्वर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्रह्मपुरी मोहल्ला निवासी अनिल शर्मा ने 10 साल पहले रिवॉल्वर का लाइसेंस बनवाया था। पांच नवंबर दिवाली की रात उसकी पत्नी शोभा शर्मा द्वारा हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी का सुराग लगाया और इस मामले में केस दर्ज किया। एसएचओ ने बताया कि महिला ने अपने पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी। शस्त्र के लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!