मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
(राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढाई)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 09 नवंबर 2021
आज पुलिस लाइन परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का धन्यवाद जिन्होंने उत्तराखंड राज्य बनाने में अग्रणी भूमिका रही।
प्रदेश में बहुत से योजनाओं पर काम चल रहा हैं। सरकार ने चार धाम सड़क परियोजना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन व कई महत्वपूर्ण योजनाएं उत्तराखंड को दी है।
हेमकुंड साहिब को शीघ्र ही रोपवे से जोड़ने का काम किया जाएगा। आने वाले समय में उत्तराखंड के हर गांव को लिंक मार्गो से जोड़ा जाएगा जिससे पूरा विकास हो सके और पलायन भी रुक सके।
केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास की धारा से जोड़ दिया गया है। डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि यह है कि पहाड़ों में अब रेल पहुंच रही है उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए सरकार विशेष रूप से कार्य कर रही।
2025 तक उत्तराखंड के प्रमुख प्रत्येक नगर को हेली सेवा से जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां उड़ान योजना में हेली सर्विस की शुरूआत की गई है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है।
सरकारी विभाग में रिक्त 21000 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। प्रत्येक स्कूल में शौचालय, स्वच्छ जल प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
3100 पेंशन पाने वालों को 4500 मिलेगी पेंशन,5000 रु पेंशन पाने वाले आंदोलनकारियों को 6000 रु पेंशन की गई।