अवैध स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
अवैध स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
(4.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार,08 नवंबर 2021
सरस्वती सोनी मार्ग पर लक्ष्मण चौकी प्रभारी सनोज कुमार के नेतृत्व में चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो चेंकिंग के दौरान अमन नाम के एक युवक के पास से 4.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे लक्ष्मण चौकी नें अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। ज़ब उस युवक का रिकॉर्ड की जाँच पड़ताल की गई तो युवक का नाम अमन पुत्र स्व0 उमेश कुमार निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसंत विहार देहरादून का बताया गया।
युवक नें स्मैक तस्कर द्वारा बरामद स्मैक चुंडी व लाली से लालपुल से लेना बताया।और जिसका आपराधिक इतिहास हैं।लक्ष्मण चौकी प्रभारी सनोज कुमार नें बताया की युवक को आज कोर्ट में पेश किया गया।जाँच के दौरान लक्ष्मण चौकी पुलिस टीम कांस्टेबल ओम कुमार व कांस्टेबल धनवीर सिंह मौजूद थे।