उत्तराखंड  सरकार  ने  कोविड   प्रतिबंधों की    बंदिशों से मुक्त कर  दिया ।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

उत्तराखंड  सरकार  ने  कोविड   प्रतिबंधों की    बंदिशों से मुक्त कर  दिया । 

 उत्तराखंड  सरकार  ने  कोविड   प्रतिबंधों की    बंदिशों से मुक्त कर  दिया । 
Spread the love

उत्तराखंड  सरकार  ने  कोविड   प्रतिबंधों की    बंदिशों से मुक्त कर  दिया । 

(एसओपी  में  खाद्य   पदार्थों  की होम डिलीवरी को प्रोत्साहित करने को कहा) 

उत्तराखंड (देहरादून), बुधवार 3 नवंबर 2021

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में भारी कमी  आई  है। बीते  दिन 7  ही  मामले सामने  आए इसी  के   साथ लोगों को    भी बड़ी  राहत दी  गई है। बता दे कि त्यौहारी सीजन को    देखते हुए  सरकार  ने कोविड   प्रतिबंधों की    बंदिशों से मुक्त कर  दिया  है। अब सामाजिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता को  जारी   रखते  हुए  सभी  प्रकार  के  प्रतिबंधों   को हटा दिया है।

मुख्य    सचिव डॉ.एसएस संधूू की ओर से    20 नवंबर  तक के  लिए नई एसओपी जारी की गई है। नई एसओपी के  अनुसार कोरोना के   मामलों   में   आई   कमी   को   देखते   हुए   विवाह  समारोह  में  100%   क्षमता के साथ   आयोजन  की अनुमति प्रदान की   गई है। इसके अलावा   कोचिंग  संस्थान   भी   10%   क्षमता  के    साथ    संचालित  हो सकेंगे।     मंगलवार    को   जारी   एसओपी   के    तहत प्रदेश       में       अब        सभी         वाणिज्यिक        प्रतिष्ठान 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

एसओपी  के   अनुसार   इनमें    जिम,   शॉपिंग  मॉल, सिनेमा हॉल, सैलून, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम, खेल मैदान, खेल  संस्थान, स्टेडियम,       होटल,       रेस्तरां,       भोजनालय       आदि  एसओपी   के    तहत    कोविड    प्रोटोकॉल   के    तहत खोले जाएंगे।  एसओपी  में  खाद्य   पदार्थों  की होम डिलीवरी को प्रोत्साहित करने को कहा गया है।

Related post

error: Content is protected !!