Breaking News

जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दिया। 

 जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दिया। 
Spread the love

जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दिया। 

(उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये गये आरोप) 

उत्तराखंड (चमोली) सोमवार, 1 नवंबर 2021

उत्तराखंड में जहां विधानसभा चुनाव नजदीक है वहीं जिला पंचायत चमोली में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नही ले रहा है। उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये गये आरोपों के बाद शुरु हुई रार ने अब बड़ा रूप ले लिया है।

जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई न होने से निराश होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। दूसरी ओर सरकार ने मामले में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी चमोली को सौप दी है।

कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर नंदादेवी राज जात यात्रा में वित्तीय अनियमितता करने के आरोप लगाया है। साथ ही जिला पंचायत के कार्यों में अध्यक्ष के पति पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। जिस पर जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने शासन ने मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी।

भंडारी ने कहा था कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मौजूदा समय में हमारे किराए के फ्लैट पर रहते हैं, लेकिन उनके द्वारा अभी तक किराया जमा नहीं करवाया गया,जब उनसे किराये की मांग की गई तो वह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ये मामला सीएम धामी तक पहुँच गया है। मामले में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य आक्रोशित हैं। पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

Related post

error: Content is protected !!