Breaking News

बागेश्वर में खाई में गिरी वैन, पांच पर्यटकों की मौत। 

 बागेश्वर में खाई में गिरी वैन, पांच पर्यटकों की मौत। 
Spread the love

बागेश्वर में खाई में गिरी वैन, पांच पर्यटकों की मौत। 

(टक्कर से बचने के लिए नियंत्रण खो बैठा चालक) 

उत्तराखंड (बागेश्वर) बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में फिलहाल 5 पर्यटकों के मारे जाने की खबर है। जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन, पुलिस और राजस्व की टीम घटना स्थल पहुंच गई है। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। जबकि मृतकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और गधेरे में जा गिरा। जिसमें सवार पर्यटकों की दर्दनाक मौत की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गए हैं।

Related post

error: Content is protected !!