आशारोड़ी चेक पोस्ट पर दूध वाहनों पर एफ़.डी. ए की चेकिंग।
             
      आशारोड़ी चेक पोस्ट पर दूध वाहनों पर एफ़.डी. ए की चेकिंग।
(मानक पर खरा न उतरने पर कई लीटर दूध नष्ट कराया)
उत्तराखंड (देहरादून ) बुधवार, 27 अक्टूबर 2021
बुधवार देर रात्रि लगभग 1 बजे एफ़.डी. ए ने आशारोड़ी में दूध के वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान एफ़.डी. एव डेरी विकास विभाग की टीम ने मौके पर दूध विश्लेषक मशीन से दूध को विभिन्न मानक पर चेक किया।
आशारोढी चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाली गाड़ियों का दूध चेक किया गया जो विभिन्न डेरियो पर जा रहा था,बर्फ लगे कंटेनरो को मौके पर विनष्ट किया गया।
टीम में जिला अभिहित अधिकारी पीसी जोशी,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा आधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय देहरादून ग्रामीण/मसूरी,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह नगरनिगम एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ऋषिकेश शामिल रहे।