कोमल बतरा,एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था ने नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान चलाया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

कोमल बतरा,एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था ने नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान चलाया। 

 कोमल बतरा,एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था ने नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान चलाया। 
Spread the love

कोमल बतरा,एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था ने नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान चलाया। 

(नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान में कॉलेज के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया) 

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

कार्यक्रम में कोमल बतरा, मौन्त्स्त्रोंग स्टूडीओ के संचालक- एक्ता और शशांक खंडूरी और साहस संस्था की संस्थापक- आकाँक्षा जोशी ने इस कार्यक्रम में अपनी टीमों के साथ मिलकर और सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।

कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागी भी रहे अनुराधा, वन्दना , युवराज, प्रगति, प्रिया, शिव, स्वयमसिधा, गुर्जीव, आदित्य, प्रियक्षि, आदि ने सहयोग दे कर इस नेचर वॉक एवं सफ़ाई अभियान के कार्यक्रम को पूर्ण किया।

क्षेत्र में बढ़ते पर्यटकों की संख्या से वहाँ प्लास्टिक एवं अन्य तरह के कूड़े का सही रूप से निस्तारण न होने तथा पहाड़ी स्थलों में कूड़े और गंदगी के कारण होने वाली समस्याओं की तरफ़ तीनो संस्थाओ ने मिलकर यह कदम बढ़ाया और पहाड़ों की स्वच्छता की ओर ये मुहिम चलायी।

इस नेचर वॉक एवं स्वच्छता अभियान के दौरान एक कॉलेज की ओर से आए 200 बच्चों से भी हमने कूड़ा अपने साथ समेत कर वापस सही रूप में निस्तारित करने का निवेदन कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कूड़े के थैले प्रदान कर स्वच्छता की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।

Related post

error: Content is protected !!